भरी ठंड में हुआ नगर निगम सक्रिय हो गया है ,रेलवे लाइन चोडी करण के कारण गरीबों का घर तोडी करण चालू हो गया है, बिना नोटिस के उजाड़ दिए गए गरीबों के आशियाने, भरी ठंड में 4 दिन से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर राजधानी निवासी.

महिलाएं,मासूम बच्चे और वृद्ध को नगर निगम इतनी ठण्ड में इन्हे क्यों परेशान कर रहा है ,मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लालघाटी ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन स्थित 80 से अधिक मकान 4 दिन पूर्व तोड़ दिए गए है.

Join DV News Live on Telegram

लेकिन यहां के निवासियों को जो जमीन दी गई है वह भोपाल से 20 से 25 किलोमीटर दूरी पर है और यहां के निवासियों का कहना है कि हमें आसपास की जमीन दी जाए जमीन के साथ-साथ हमें स्थाई मकान दिया जाए ताकि उस में रह सके क्योंकि हमारे पास पैसा नहीं है मकान बनाने के लिए और हमारे काम धंधे में चले गए इसलिए मधय प्रदेश की सरकार माननीय शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन करते हैं हमें स्थाई मकान बनाकर दिए जाए.

ज्ञात हो कि ठंडी के मौसम में ओस की वजह से इनके कपड़े गीले हो जाते हैं और सोने के लिए उनके पास छत नहीं है मुख्यमंत्री जी यह कैसा आपका न्याय है.