देवी सिंह राजपूत (संवाददाता )/ सोनकच्छ के भगवान सिंह राजपूत खेल मैदान उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम में राजपूत करणी सेना के प्रदेश महामंत्री प्रीतमसिंह राजपूत उपस्थित थे। इस आयोजन में फुटबाल बालक में प्रथम केएफसी रही व द्वितीय एसएफसी रही। बालिका फुटबाल में प्रथम पायोनियर स्कूल रहा। द्वितीय पायोनियर स्पोर्ट्स क्लब रहा। वहीं, वॉलीवाल बालक में प्रथम आनंद क्लब व द्वितीय कॉन्वेंट स्कूल रहा।

बालिका में प्रथम आनंद क्लब व द्वितीय कॉन्वेंट स्कूल रहा। फाइनल में खेल के दौरान रोचक मुकाबले देखने को मिलें। बालक फुटबाल में दोनो ही टीम होम ग्राउंड टीम थी। वहीं पूर्व में हुए कब्बडी खेल बालक में सादीखेड़ा टीम प्रथम व कॉन्वेंट स्कूल द्वितीय, बालिका में पीपल्याबक्सू प्रथम व गंधर्वपुरी क्लब द्वितीय रहा। खो खो बालक में पुष्पगिरि प्रथम व पायोनियर द्वितीय व बालिका में पीपल्याबक्सू प्रथम व पुष्पगिरि टीम द्वितीय रही।

इधर फुटबाल विजेता टीम में बिट्टू धौलपुरे, चीकू धौलपुरे व भोला बघेल व उपविजेता टीम के मीत नारोलिया का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। चयनकर्ताओं द्वारा इन्ही टीमों में से देवास जिले की टीम बनाई जाएगी। जो कि मुख्यमंत्री कप का जिलास्तरीय मैच खेलेगी। इधर शाम पौने छह बजे आयोजन के समापन व पुरुस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्षद कृष्णपालसिंह बघेल व नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया उपस्थित थे।

Join DV News Live on Telegram

जिन्होंने खिलाडियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें खेल भावना के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन फारुख खान ने किया। आभार जावेद खान ने किया। इस अवसर पर स्वच्छता की भी शपथ दिलाई गई।