
उज्जैन के इंदौर रोड पर शनि मंदिर के पास शिप्रा नदी पर बने पुल पर से इंदौर से उज्जैन आते समय एक कार पुल से नीचे गिर गई, यह कार करीब 50 फीट नीचे गिर कर चकनाचूर हो गई, कार में सवार युवक घायल हो गया, नानाखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की घायल युवकों को भेजा गया शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए भेज गया।