संयुक्त जांच अभियान में नापतोल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन में खराब मिठाई तथा कम नापतोल की शिकायत प्राप्त होने पर रतलाम शहर की प्रसिद्ध मिठाई निर्माता जलाराम स्वीट्स पर कार्यवाही की गई,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर मिठाई, तील के लडडू और सेव निर्माण में उपयोग किए गए कपास्या तेल के नमूने लिए गए एवं साफ सफाई रखने तथा गुणवात्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण एव विक्रय करने के निर्देश दिए गए।

Join DV News Live on Telegram

नापतोल विभाग द्वारा रतलाम शहर की प्रसिद्ध मिठाई दुकान जलाराम स्वीट्स पर पहले ग्राहक भेजकर 1 किलो मिठाई एवं 500 ग्राम मिठाई तुलवाई गई जिसका डब्बे सहित तोल gaya ग्राहक को तोली गई मिठाई मे खाली डब्बे का वजन कम करने पर 1 किलो मिठाई पैकेट पर 28.3 ग्राम मिठाई एवं 500 ग्राम मिठाई पैकेट पर 8.2 ग्राम मिठाई अधिक पाई गई।

इसके बाद खाद्य अधिकारियों के साथ दल जावरा तहसील के हाटपिपलिया कस्बा पहुंचा। यहां पर नापतौल विभाग द्वारा राखी किराना स्टोर्स, श्री बालाजी किराना स्टोर्स पर विधिक माप विज्ञान पैकेज में रखी वस्तुएं नियम 2011 के अंतर्गत 9 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शुभम किराना से शुभ रिफाइंड सोयाबीन तेल का नमूना, बालाजी किराना से अग्नि घी का नमूना और राखी किराना से चायपत्ती का नमूना लिया गया।
लिए गए सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे जहां से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एव मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जायेगी। आगे भी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। सयुक्त दल में नापतौल विभाग के सहायक नियंत्रक नसीम खान
खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा कार्यवाही की गई।