सीहोर विश्व विकलांग दिव्यांग दिवस पर सीहोर के इंग्लिशपुरा स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ब्रांच द्वारा अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिव्यांग दिवस पर विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सीहोर नगर में निवास करने वाले सैकड़ों दिव्यांग भाई बहनों माताओं बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण सेवासदन इंग्लिशपुरा के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र पाठक द्वारा सेवा सदन बैरागढ़ की पहल पर निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया.

आंखें ईश्वर का अनमोल तोहफा है नेत्र परीक्षण प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी है इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ जितेंद्र पाठक द्वारा नेत्र परीक्षण उपरांत विकलांग भाई बहनों को निशुल्क के चश्मे का वितरण एवं उपचार संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराई गई समाजसेवी महफूज बंटी ने इस अवसर पर कहा विकलांगता किसी व्यक्ति के शरीर में होने वाली शारीरिक और मानसिक कमी होती है, जो कभी प्राकृतिक भी हो सकती है और कभी परिस्थिति जन्य भी, जिससे वह अन्य लोगों पर आश्रित रहने को बाध्या होते है.

Join DV News Live on Telegram

सोचने वाली एक बात यह है कि, हम आज इतने आधुनिक हो चुके है, एक वैज्ञानिक युग मे रहने लगे है, विज्ञान और वैज्ञानिक आए दिन कोई ना कोई नया अविष्कार करते रहते है, फिर चाहें वह मनुष्य को पुनः अमरता दिलाने की खोज हो या इंसानी शरीर के क्लोन बनने की बात हो, हम सब जगह आगे है, लेकिन क्यों हम ऐसे इंसानों को पूर्णतः ठीक नही करपाते जो मुक़बाधिर, नेत्रहीन, अपंग, पोलियोंग्रस्त या ऐसी किसी भी अक्षमता के शिकार है.

अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस इन्हीं सभी मुद्दों को ध्यान में रखकर पूरे विश्व द्वारा किया गया एक सराहनीय प्रयास है, जिसकी सहायता से यह कोशिश की जाती है कि, ऐसे विकलांग व्यक्तियों के प्रति लोगों का रवैईया सकारात्मक बने| इस अवसर पर सेवा सदन के समन्वयक संतोष व्यास डॉ जितेंद्र पाठक सेवा सदन के विशेष सहयोगी अनीता सूर्यवंशी पुरुषोत्तम मीना बाबू भाई साइकिल वाले अयाज भाई फारुख भाई सोनू राठौर विनोद यादव गब्बर यादव अतुल राय सहित सैकड़ों दिव्यांग भाई बहन माता बुजुर्ग उपस्थित रहे.