विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन शुरू हो चुका है। शुक्रवार को मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला मैच खेला गया। यह ग्रुप-1 का मुकाबला था। इंडियन विमेंस टीम ग्रुप-2 में है। इस ग्रुप में पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें हैं।
Join DV News Live on Telegram
2009 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को भारत अब तक जीत नहीं सका है। टीम 3 बार सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई और पिछली बार रनर-अप रही। इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट मानी जा रही है। इस स्टोरी में हम 5 फैक्टर्स की मदद से जानेंगे कि भारत किस तरह से इस टूर्नामेंट को जीत सकता है। टीम के मैच किससे होंगे और भारत की टॉप प्लेयर्स कौन हैं।
सबसे पहले जानें टीम इंडिया के बारे में
इंडिया विमेंस टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरी है। हरमनप्रीत की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 2020 में पिछला टूर्नामेंट खेला था। तब टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब नहीं जीत सकी थी। हरमनप्रीत की ही कप्तानी में टीम ने पिछले महीनों बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल खेला और विमेंस एशिया कप का खिताब भी जीता।
अब वो 5 फैक्टर्स, जो टीम इंडिया को चैंपियन बना सकते हैं…
1. 2020 के बाद से भारत ने 24 मैच जीते
इंडिया विमेंस क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम 2020 के बाद से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में तीसरे नंबर पर रही। टीम ने 49 में से 24 मैच जीते। 22 हारे, एक टाई रहा और 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। 29 जीत के साथ इंग्लैंड पहले और 27 जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है।
टीम पिछले साल अगस्त में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ही रनर-अप रही थी। पिछले 2-3 सालों में भारतीय टीम ही एकमात्र ऐसी टीम रही जिसने 5 बार की टी-20 वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को इस फॉर्मेट में टक्कर दी। भारत ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में टी-20 मैच हराकर उनके 17 मैचों के अपराजेय क्रम को तोड़ा था।
साउथ अफ्रीका में ही अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्राई सीरीज भी खेली। टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से हार गई थी, लेकिन सीरीज के ग्रुप स्टेज में टीम अपराजेय रही थी। अंडर-19 विमेंस टीम ने साउथ अफ्रीका में ही 29 जनवरी को वर्ल्ड कप जीता था।
अंडर-19 टीम की कप्तानी शेफाली वर्मा और विकेटकीपर रिचा घोष इस वर्ल्ड कप में सीनियर टीम से भी खेलते नजर आएंगी। BCCI ने महिला टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए अब महिला IPL भी शुरू कर दिया है।