NARMDAPURAM जिले के माखन नगर के सांगा खेड़ा ग्राम रोड पर मंगलवार देर शाम को 2 ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई इसमें करीब 22 मजदूर बच्चे और महिला घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस से 90 पुरम जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया इधर घटनास्थल पर आक्रोशित भीड़ ने एक ऑटो को जला दिया सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची ऑटो में लगी आग को बुझाया गया और सड़क पर पड़े घायलों को 108 एंबुलेंस में डायल हंड्रेड से अस्पताल पहुंचाया घटना के बाद दोनों वाहन के चालक भाग गए प्रत्यक्षदर्शियों और माखन नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सांगा खेड़ा कला रोड पर दो आठ एक दूसरे के पीछे चल रहे थे।
Join DV News Live on Telegram
इसी दौरान पीछे वाले ऑटो के चालक ने कट मारते हुए अटैक किया इसी दौरान दोनों एक दूसरे से टकरा गए और पलटी खा गए क्योंकि सांगा खेड़ा से नर्मदापुरम पास था इसलिए यहां से पहुंची 108 एंबुलेंस ने उन्हें मौके पर प्राथमिकचिकित्सा देते हुए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया दोनों ऑटो चालकों के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से थे एक्सीडेंट का केस दर्ज किया जाएगा बता दें दोनों वार्डो में क्षमता से काफी अधिक सवारियां भरी हुई थी
चालकों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ इधर कुछ देर बाद आक्रोशित भीड़ ने ऑटो में लगा दी आग जिससे ऑटो पूरा जलकर हों गया खाक प्रशासन द्वारा माखन नगर से तुरंत फायर ब्रिगेड बुलाई गई और ऑटो की आग को बुझाया गया रात क़ो मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे एवं तहसीलदार दिलीप चौरसिया एवं भारी बल संख्या में पुलिस मौजूद रहा।।
आशीष आशू दूबे की खास खबर