माखन नगर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा माखननगर में दिनांक 19-20/02/2023 की दरम्यानी रात सराफा व्यापारी के साथ घटित हुई चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा दिये निर्देशों के तारतम्य मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखननगर पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर 20 लाख रूपये नगद व सोने के जेवरात कीमती करीबन 8 लाख 60 हजार रूपये (कुल कीमती 28 लाख 60 हजार रूपये) जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

Join DV News Live on Telegram

घटना इस प्रकार है कि थाना माखन नगर के अपराध क्र0 70/ 23 धारा 380 भादवि0 फरियादी कन्हैया लाल आ विट्ठल दास अग्रवाल उम्र 68 वर्ष नि गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर ने रिपोर्ट किया कि वह दिनांक 19/2/ 23 को अम्बे ट्रेवल्स की जबलपुर से इंदौर बस क्र0 MP 41/ P 9111 से भोपाल जा रहा था। उक्त बस में फरियादी रात्री 09:45 बजे कुछ जेवर व नगद धनराशि लेखर रवाना हुआ था। बस गाडरवाड़ा से रवाना हुई और थाना माखन नगर मे राजपूत ढाबा पर रुकी तो फरियादी निस्तार हेतु ढाबा के बाजू मे गया। उस समय रात्री के करीब 12:45 बजे थे। जब वह वापस लौटा तो उसके अन्य सामान्य सामान के अलावा धनराशि व सोने के जेवरात वाला बेग जिसमे नगदी करीबन 23 लाख रूपये व सोने के जेवरात कीमती 10 लाख रूपये ( कुल कीमती 33 लाख रूपये) को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर उक्त अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये

अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी किए हाये मशरुके की बरामदगी हेतु थाने मे पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नर्मदापुरम, इटारसी, ओबेदुल्लागंज, भोपाल, केसला, पथरौटा, सलकनपुर, खातेगांव, देवास, इंदौर एवं भोपाल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए ।

सीसीटीवी फुटेज खंगालते खंगालते पुलिस टीम थाना मनावर व थाना धरमपुरी जिला धार पहुंची पुलिस टीम द्वारा थाना मनावर क्षेत्र मे गोपनीय रूप से आरोपियों की पतारसी करने पर ज्ञात हुआ कि ग्राम खेरवा जिला धार मे रहने वाले व्यक्तिय इस प्रकार की घटना कारित करते है। सूचना पर पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र स्थापित किया गया, जो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व आमीन आ हबीब नि. ग्राम पागरा फाटा थाना धरमपुरी जिला धार का अपने 03 साथियो के साथ xuv 300 सफ़ेद रंग की कार से नर्मदापुरम गया था एवं उसके व उसके साथियो द्वारा चोरी की घटना की है।

उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा आमीन आ. हबीब नि. ग्राम पगारा फाटा थाना धरमपुरी जिला धार के रहवासी ठिकानों पर दविश दी गयी, जो उसके निवास स्थान पगारा फाटा मे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दविश दी गयी तो आमीन पुलिस को देखकर खेत मे भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं साहस से आमीन को पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर उसके व उसके साथियो द्वारा मिलकर उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी आमीन के कब्जे से उक्त माल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनक 14/3/23 को न्यायालय नर्मदापुरम में पेश किया गया प्रकरण मे अन्य 03 फरार आरोपियों एवं xuv 300 कार की तलाश जारी है। सोने का हार – 01, जप्त मशरुका :- 20 लाख रूपये नगदी, सोने के जेवरात सोने की चूड़िया – 06, सोने का बाजूबंद – 01, सोने के गुरिए 140 नग (कुल कीमती 8 लाख 60 हजार) कुल जप्तशुदा मशरुका :- 28 लाख 60 हजार रूपये

वारदात का तरीका :- सराफा व्यापारी की रेकी कर उनके गंतव्य स्थानों व यात्रा के दौरान बिना नंबर की कार से पीछा करना एवं रास्ते मे बस रुकने पर चोरी की घटना कारित करना