उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की एसटीएफ ने एक युवक को नेपाल से गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद, मुस्लिम गुड्‌डू, साबिर और अरमान को नेपाल की सीमा पार कराने, नेपाल में पनाह देने ममद की.

Join DV News Live on Telegram

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को नेपाल में शरण देने वाले कयूम अंसारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम गुरुवार की शाम उसे नेपाल से गिरफ्तार कर लाई है. आरोप है कि कयूम ने ही आरोपियों को शरण दी है. कयूम अंसारी ने अतीक के बेटे को ना केवल सरहद पार कराया था, बल्कि उसे नेपाल में ही किसी स्थान पर शरण भी दी थी. जानकारी होने पर नेपाल पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर सिद्धार्थनगर थाने में दाखिल किया है.

एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, उमेश पाल मर्डर केस में अब तक फरार चल रहे अतीक के बेटे और अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.