Kanpur News: इरफान ने कहा कि ये पुलिस भी जानती है कि मेरे ऊपर मुकदमा फर्जी है या असली है. कानपुर की जनता को भी इसकी असलीयत पता है. मेरा वकील मेरा अल्ला है.

Join DV News Live on Telegram

कानपुर: जाजमऊ आगजनी कांड में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की सोमवार को कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट कोर्ट में पेशी हुई. उसे महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया. पुलिस जिस तरह से सपा विधायक को कोर्ट लेकर आई, उस तरीके पर इरफान ने सवाल उठाए. सपा विधायक ने कहा कि इन लोगों (पुलिस) ने पेशाब तक नहीं करने दिया. ऐसा लगा कि मैं आदमी नहीं, जानवर हो गया हूं.

बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम इरफान को रविवार देर रात लगभग दो बजे महाराजगंज जेल से कानपुर के लिए रवाना हुई. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि पुलिस को कानपुर में वकीलों की हड़ताल की सूचना पहले मिल गई थी. पुलिस को अनुमान था कि सोमवार 11 बजे तक कोर्ट में वकीलों की भीड़ जमा होगी. ऐसे में पुलिस हर हाल में इस समय से पहले कोर्ट पहुंचना चाहती थी. हुआ भी ऐसा…पुलिस इरफान को सुबह 10 बजे ही कोर्ट लेकर पहुंच गई. इसी दौरान इरफान ने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा.