नर्मदापुरम जिले की पिपरिया तहसीलके ग्राम सांडिया का एक मामला सामने आया है। जहा मां नर्मदा पर अवैध रेत खनन से परेशान होकर 22 मार्च 2023 को पिपरिया के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने फेसबुक लाइव वीडियो चलाना शुरू किया ताकि वह ये अवैध रेत खनन की जानकारी सब तक पोहोचा पाय लेकिन इस हरकत पर खनन माफियाओं द्वारा उसकी जमकर पिटाई की जाती है। उसका अपहरण कर दूसरे जिले के बरेली थाना लेजाकर उसका फोन जब्त कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जाता है।
Join DV News Live on Telegram
इस मामले की जानकारी लगते ही पिपरिया के स्थानीय नेता, और समाजसेवी मित्र बरेली थाना पहुंचते है और 23 मार्च को सचिन शर्मा और महेश पटेल को जमानत दिला कर वापिस पिपरिया लाया गया।
सचिन की बेरहमी से पिटाई का पूरे क्षेत्र में जमकर विरोध हो रहा है शनिवार को नागरिक संघर्ष समिती के आवाहन पर पिपरिया बाजार बंद रहा जिसका तमाम राजनीतिक पार्टियां, कांग्रेस आप ने समर्थन किया। इसके बाद ब्रह्मण समाज पिपरिया, बनखेड़ी, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ,पत्रकार संघ पिपरिया, बनखेड़ी, सोहागपुर ने भी ज्ञापन देकर विरोध दर्ज किया।
शनिवार शाम नागरिक संघर्ष समिति ने मंगलवारा चौक पिपरिया में आमसभा कर प्रशासन को शीघ्रता से निष्पक्ष कार्यवाही कीमांग की गई। वही आज नर्मदा पुरम में भी आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में पिपरिया समाजसेवी भाई सचिन शर्मा एवं मुकेश पटेल के साथ हुई मारपीट झूठा मुकदमा एवं नर्मदा नदी में हो रही अवैध खनन के विरोध में ज्ञापन दिया गया एवं दोसियों व अवैध रेत उत्खनन माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई।
Narmadapuram: आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, रेत माफियाओं पर कार्यवाही की मांग#aamaadmiparty #latestnews #breakingnews #viralnews #narmadapuram #localnews https://t.co/QgsjgjIefB pic.twitter.com/yK89QPidui
— DV News India (@DVNews_Live) March 27, 2023
इस समय जिले के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस दौरान जिला सह संगठन सचिव कासिम अलि जी जिला कोषाध्यक्ष रूपेश मालवीय जिला कार्यालय प्रभारी मणिशंकर राय जी विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राकेश जराठे एस सी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बी सी बरगले यूथ विंग जिला अध्यक्ष मयूर पटेल वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री महेंद्र सिंह रघुवंशी जी पंडित राहुल व्यास जी आर एन गुप्ता जी वरिष्ठ बहन सुशीला बरगले जी जगदीश लोवंशी जी दीपक गोस्वामी करण राजपूत , धनीराम गौर, राहुल मिश्रा ,अमन भाई पंकज भाई एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।