खालिस्तानी समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह किसी भी वक्त सरेंडर कर सकता है. बताया जा रहा है कि वह वापस पंजाब पहुंच गया है और होशियारपुर और नवांशहर के पास कहीं छुपा हो सकता है. होशियारपुर में मरनाइयां कलां गांव में पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई है. साथ ही बैरिकेडिंगभी लगाई गई है. कल अमृतपाल सिंह होशियारपुर में चकमा देकर भाग गया था.
पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल भेष बदलने का पैतरा आज़मा रहा है. उसने न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देने के बाद सरेंडर करने का प्लान बनाया था.सरेंडर को अमृतपाल सिंह जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का आदेश बता सकता है. दो दिन पहले हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल को सरेंडर करने की नसीहत दी थी.
बताया जा रहा है कि कल PB 10 CK 0527 नंबर की सफेद इनोवा ने होशियारपुर में बैरिकेडिंग तोड़ी. पंजाब पुलिस ने इस इनोवा कार का कई किलोमीटर तक पीछा किया. बाद में ये इनोवा कार मोहतियाना गांव में गुरुद्वारे के पास लावाारिस मिली. संदेह है कि अमृतपाल इसी इनोवा कार में अपना चार-पांच साथियों का साथ मौजूद था.
सवाल है कि सुरक्षा का जाल बिछाने के बावजूद अमृतपाल बार बार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार कैसे हो रहा है. अब पुलिस काउंटर इंटेलिजेंस के अंदेशे के आधार पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
बता दें कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ नफरत फैलाने, हत्या की कोशिश करने, पुलिसकर्मियों पर हमले करने समेत कई आपराधिक मामलों में केस दर्ज किए हैं. पुलिस ने अमृतपाल पर यूएपीए भी लगाया है.पुलिस ने 18 मार्च से चलाए गए अभियान के तहत 353 लोगों को हिरासत में लिया था. हालांकि 197 लोगों को रिहा कर दिया गया है.