माखन नगर जनपद पंचायत की दुकान मालिक ने जनपद पंचायत के बिना अनुमति लिए उपरी मंजिल का अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर रहे है।
मामला माखन नगर जनपद पंचायत का मीडिया ने जनपद पंचायत की दुकानों के ऊपरी तल पर अवैध निर्माण की सूचना सीईओ संदीप डावर को दी सूचना के बाद जनपद पंचायत सीईओ ने कहा कि मैंने दुकानों पर रोक लगा दी है दरअसल बागरा रोड पर जनपद पंचायत की 8 दुकानें इन दुकानों की नीलामी के दौरान शहर के लोगों ने खरीदी थी इनमें से कुछ दुकानदार दुकानों के ऊपरी तल पर बिना पंचायत की अनुमति के अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर रहे अवैध निर्माण की जानकारी मीडिया को लगने पर इसकी जानकारी जनपद पंचायत सीईओ संदीप डावर को दी तो उनका कहना था कि हमने इसकी परमिशन दी है जब मीडिया ने इस की कॉपी जनपद सीईओ से मांगी तो उन्होंने तुरंत इस अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगवा दी मगर जनपद सीईओ की रोक के बाद भी दुकान मालिक अवैध निर्माण करने से नहीं रुक रहे हैं निर्माण कार्य अभी भी जारी है।
अनुमति कैसे कर रहे थे निर्माण कर पंचायत की बाजार रोड पर 8 दुकान है जिन्हें पंचायत ने नीलामी कर भेज दिया था लेकिन उन दुकानों पर निर्माण कार्य करना तो उसकी अनुमति पंचायत से लेने के बाद ही निर्माण कार्य दुकान मालिक कर सकते हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि माखन नगर में पंचायत की दुकानों पर दिनदहाड़े दुकान मालिक बिना अनुमति के ही ऊपरी मंजिल पर निर्माण करवा रहे हैं जिसकी भनक तक पंचायत को क्यों नहीं हुई अगर मीडिया को इस अवैध निर्माण की जानकारी नहीं लगने के बाद भी ऊपरी तल पर अवैध निर्माण कार्य जारी है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभागीय अधिकारियों को यह बड़ी लापरवाही है
रिपोर्टर- आशीष आँशु दूबे