सिवनी मालवा एवं सिवनी मालवा की उप नगरी बानापुरा में खुले गड्ढों में शराब की बोतलें एवं डिस्पोजल शराबियों के द्वारा फेंका जाता है जिससे सुबह जब सफाई कर्मचारी काम पर जाता है तो उसके काम पर दोहरी मार पड़ रही है।
Join DV News Live on Telegram
मध्यप्रदेश में शराब दुकानों पर जो आहतें खोले गए थे उन्हें बंद कर दिया गया है आहातो के बंद होने से शराबियों खुलेआम शराब पी रहे हैं एवं जहां-तहां बैठकर शराब पीने का नजारा सामने आ रहा है ऐसा ही एक मामला बानापुरा नए बस स्टैंड पंडित दीनदयाल शॉपिंग कंपलेक्स मैं सामने आया है जहां नगरपालिका की बड़ी टंकी के पास में बने गड्ढे में शराबियों ने शराब की बोतल एवं डिस्पोजल और पानी के पाउच डाल दिए यह गड्ढा नल चालू करने वाला बताया जा रहा है रोज सुबह आम नागरिकों के पीने के पानी के लिए इसी गड्ढे के बॉल को चालू किया जाता है जिससे कि आम नागरिकों तक पानी पहुंचाया जा सके लेकिन शाम होते ही शराबियों का जमघट इसी गड्ढे के पास में लग जाता है और शराबी शराब पीकर इसी गड्ढे में शराब की बोतल एवं अन्य चीजों को डाल देते हैं जिससे नल खोलने वाले कार्यकर्ता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब कर्मचारी नल खोलने गया तो गड्ढा जाम हो गया था जिसे बड़ी मेहनत करने के बाद में गड्ढे का कचरा खाली किया गया तब जाकर नागरिकों को पीने का पानी पहुंचाया गया वार्ड नंबर 2 पति पार्षद प्रदीप अग्रवाल एवं हेमंत सराठे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गद्दा जाम होने के कारण सुबह मोहल्लों में पानी देर से पहुंचा गड्ढे को साफ करवाया गया एवं मालवा निकाला गया जिसके बाद में कर्मचारी नल चालू किया गया इस कार्य में मुख्य रूप से दरोगा विशाल गोहर दरोगा विजय टाक सफाई कर्मचारी मनीष घावरी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर