सिवनी मालवा के उपर नगरी बानापुरा मंडी के पास में बने मीना राठी वेयर हाउस मैं किसानों ने जमकर हंगामा किया किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 5:00 बजे से चने तुलाई के लिए लाइन लगाकर किसान खड़े हुए हैं लेकिन देर रात तक भी चना तुलाई नहीं हुई।
Join DV News Live on Telegram
प्रशासन मौन रहा किसानों के द्वारा आला अधिकारियों को भी सूचना दी गई लेकिन अधिकारियों ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और देर रात होने के कारण वेयर हाउस में ही किसानों ने अपना डेरा डाला गोंडवाना गणतंत्र पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह जाट एवं समस्त किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि वेयर हाउस में चना तुलाई नहीं होने के कारण किसान परेशान है जानकारी देते हुए बताया कि हिमालो के द्वारा तुलाई नहीं की जा रही है हिमाल को समय पर पैसा मिलने के कारण तुलाई कार्य रोक दिया गया है जिसके कारण वेयर हाउस में कार्य बंद हो गया वेयर हाउस से सर्वेयर भी अपने समय से घर चले गए जिसके कारण वेयर हाउस में चना लेकर आए किसान दिन भर परेशान रहे एवं देर रात होने के बाद बालों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ।
Seoni Malwa: चना तुलाई न होने के कारण देर रात तक किसान परेशान, किसानों ने वेयर हाउस मे ही डाला डेरा!#seonimalwa #kisan #warehouse #protest #latestnews #narmadapuram #mpnews https://t.co/QLh1z9iu5M pic.twitter.com/coiX0madcW
— DV News India (@DVNews_Live) April 19, 2023
वेयर हाउस के सामने ही धरना प्रदर्शन किया और अधिक रात होने के कारण किसानों ने बेरा उसमें ही अपना डेरा डालकर अपने और अपने माल की सुरक्षा की किसानों में महिला भी रहे किसानों की मांग पर दूर क्षेत्र से आई महिला का माल बेरा उसके अंदर खाली करवाया गया किसानों ने टेंट हाउस से गद्दे एवं अन्य साधन जुटाकर वेयर हाउस में ही अपना डेरा जमाया किसानों ने वेयर हाउस मालिक पर भी एवं सोसाइटी प्रबंधकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि किसानों के लिए बेरा उसमें उचित सुविधा नहीं है ना ही उनके बैठने की व्यवस्था है और ना ही पीने का पानी भी नहीं है दिन भर से किसान परेशान हो रहा है लेकिन किसानों के लिए उचित व्यवस्था ही नहीं है इस समय किसान बहुत ही परेशान लेकिन प्रशासन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है और क्षेत्र का किसान परेशान हो रहा है।
संवाददाता अरुण कश्यप