कोरोना का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. लगातार मामले में अब हो रहा है। इसके अलावा मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 12591 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो इस साल के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, 29 मरीजों की मौत हो चुकी है। हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले दिनों संक्रमण दर में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
Join DV News Live on Telegram
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस बार रोजाना पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32 फीसदी है. देश में इस समय 65,286 सक्रिय मामले हैं और सक्रिय दर 0.15 प्रतिशत है। वहीं, हर साल अब 98.67 फीसदी और पिछले 24 घंटे में 10,827 लोग ठीक हुए हैं. ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,61,476 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में सिर्फ 574 लोगों ने वैक्सीन का कोरोना डोज देखा।
कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही टेस्टिंग की रफ्तार भी तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2,30,419 लोगों ने टेस्ट की जानकारी दी है. अब तक कुल 92.48 करोड़ कर्मचारियों का टेस्ट किया जा चुका है। इसके अलावा टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में केवल 574 लोगों को टीका लगाया गया है। अभी तक वैक्सीन के कुल 220.66 करोड़ डोज अटके हुए हैं।
#COVID19 | India records 12,591 new cases and 10,827 recoveries in 24 hours; active caseload stands at 65,286
(Representative image) pic.twitter.com/94HJBPQgXe
— ANI (@ANI) April 20, 2023
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही लोगों का एक्सपोजर बढ़ना शुरू हो गया है। हाल ही में दिल्ली में कोविड से 6 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1,767 नए मामले दर्ज किए गए हैं. मंगलवार की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए। फिलहास पॉजिटिविटी रेट 28.63 फीसदी है। 16 जनवरी को, महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार, दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या शून्य हो गई थी।