उत्तर प्रदेश: पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी की योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला था, लेकिन अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार प्रचार अभियान तेज कर दिया है. योगी ने कहा कि अब यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति पुख्ता है. यहां कानून का राज है। कानून सबके लिए समान है। आप में से अब कोई सड़क पर नमाज नहीं पढ़ता।
Join DV News Live on Telegram
लिम योगी ने राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ये बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम योगी ने कहा, ‘यही तो पहले माफिया से बंधा हुआ था और अब लगता है कि इनका कोई भविष्य नहीं है. बीते कुछ सालों की राजनीति के अच्छे और बुरे दोनों चक्रों में से यूपी को चुन रखा है.’
योगी ने आगे कहा कि नौ साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की बागडोर आई तो एक नई आशा एवं आकांक्षाओं के साथ देश ने बदलाव देखा। एक वह भी समय था जब यह प्रदेश उपद्रव में बदल गया था। लेकिन यूपी पुलिस और प्रशासन ने पिछले छह वर्ष में जो किया है वह आप सबके माध्यम से भारत के अलग-अलग राज्यों में हमें ये सब बताना है।”
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। समाज में मिल-जुलकर रहने से ही उन्नति होती है। “