अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य अब और तेजी से चल रहा है. कहा जा रहा है की इस साल के अंत तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जायेगा. जिसके बाद जनवरी महीने के मध्य में मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं. वहीं इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. ट्रस्ट की ओर से 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच पीएम मोदी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. हमने उनसे कहा है कि अगर आप इसमें शामिल होंगे तो दुनियाभर में हिन्दुस्तान का सम्मान बढ़ेगा. अपने व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ा समय निकालकर वो यहां आए. वहीं तारीख को लेकर उन्होंने एक बार फिर से कहा कि हमने 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच का समय मांगा है, तारीख कौन सी होगी वो पीएम ही बताएंगे.

तैयारियों को लेकर ट्रस्ट की बैठक

ट्रस्ट ने जानकारी दी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कौन-कौन से कार्यक्रम होंगे और इनमें किसी तरह की बाधा न हो इसे लेकर भी ट्रस्ट की ओर से बैठक की गई है. राम मंदिर निर्माण में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं. इसके साथ ही इन दिनों मंदिर में दरवाजे चढ़ाने का काम किया जा रहा है. मंदिर के सभी खंबों पर मूर्तियां बनाई गईं है, गर्भगृह के प्रवेश द्वार पर दो सिंह, दो हाथी, हनुमान जी और गरुड़ की मूर्तियां लगेंगी.

आपको बता दें कि मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बेहद भव्य बनाने की तैयारियां की गई है. इस दौरान देश के सभी प्रमुख मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी. इसे उत्सव की तरह मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम की देशभर में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी और घर-घर प्रसाद भी बांटा जाएगा.