विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने प्रेस वार्ता मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं को विस्तार पूर्वक बताया एवं प्रेस वार्ता की

सिवनी मालवा की उपनगरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने समस्त पत्रकारों के साथ में प्रेस वार्ता की एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी मालवा दौरे में जो घोषणा एवं कार्यों की स्वीकृति के लिए मांग रखी थी उन सभी को विस्तार पूर्वक क्षेत्रीय विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताएं एवं कार्यों को शीघ्र से शीघ्र किया जाएगा |

सिंचाई सड़क स्कूल महाविद्यालय अस्पताल सभी के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया एवं इलेक्ट्रिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा में साईस की पी.जी. क्लास विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के अंतर्गत कुसुम महाविद्यालय विकासखंड सिवनी मालवा में साईस के पी.जी. क्लास न होने के कारण छात्राओं को पढ़ाई छोड़नी पड़ती है एवं छात्रों को पी.जी. शिक्षा हेतु बाहर जाना पड़ता है। कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा के साईस के छात्र छात्राओं के लिए पी.जी. क्लास की मांग जल्द ही स्वीकृत
की जाएगी

नर्मदा नदी आंवलीघाट हथनापुर में सिंचाई एवं पेयजल हेतु उदवहन विधानसभा क्षेत्र क्र. 136 सिवनी मालवा में नर्मदा नदी के आसपास के ग्रामों खपरिया, सोयत, काल्याखेड़ी, पीपलवेर, गुआडी, हथनापुर, मकड़ाई, आयपा, घोघरा, भांगिया, बुंडारा, गोडीखरार, धमासा, चंदवाड़,दतवासा, कोटलाखेड़ी, उराड़ी झागर, झिल्लाय, कुल्हड़ा, नानपा, चौतलाय, आगरा, टेमलाकलां लगभग 50 से 60 ग्रामों में सिंचाई एवं पेयजल की समस्या है। यहां पर नल कूप सफल नही होने के कारण सभी ग्रामों में सिंचाई एवं पेयजल की समस्या आती है। यह क्षेत्र नर्मदा एवं हथेड़ नदी से लगा हुआ है एवं इनमें हमेशा पानी बहता रहता है।

वर्तमान में नर्मदा नदी से सिंचाई एवं पेयजल हेतु कई योजनायें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है। जिसमें नर्मदापुरम जिले में नर्मदापुरम बेराज एवं हरदा जिले में हंडिया बेराज सिंचाई उद्यवन योजना अभी हाल ही में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की गई है सिवनी मालवा में नर्मदा नदी आधारित सामूहिक उदवहन सिंचाई एवं पेयजल योजना एवं सड़क निर्माण की स्वीकृति एवं रेलवे ओवरब्रिज की भी स्वीकृति के विषय में विस्तार पूर्वक क्षेत्रीय विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी मालवा के क्षेत्रवासियों को जो सौगात दी है उन्हें विस्तार पूर्वक विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने बताया एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणा की है उनके कार्यों को शीघ्र से शीघ्र चालू कराने का प्रयास किया जाएगा ताकि सिवनी मालवा मैं विकास कार्य किया जाए।