इंदौर के छत्रीबाग जगदीश मंदिर में स्वर्णकार मेवाड़ा समाज महिला मंडल द्वारा स्नेहिल छप्पन भोग

इंदौर के छत्रीबाग जगदीश मंदिर में स्वर्णकार मेवाड़ा समाज महिला मंडल द्वारा स्नेहिल छप्पन भोग से महका जगदीश मंदिर, महिला मंडल द्वारा अपने अपने घर से श्रद्धा भक्ति भाव के साथ लाए हुए विभिन्न तरह के नमकीन फल और मिठाइयों से सभी महिला मंडल ने मिलकर भगवान जगदीश को अर्पण किया छप्पन भोग,

सभी महिला द्वारा भगवान जगदीश के मंदिर में दीप जलाकर मातृ शक्तियों ने महा आरती में सम्मिलित होकर भगवान जगदीश को अपनी श्रद्धा भक्ति के भाव से प्रसन्न किया महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती हीरामणि श्याम सोनी ने सभी मातृ शक्तियों से निवेदन किया कि कम से कम 5 दिए अपने घर से लेकर आए चाहे मिट्टी के हो या आटे के मातृशक्तियो नै भगवान जगदीश के प्रति अपनी आस्था को जताते हुए बड़ी धूमधाम से पीले वस्त्र धारण करके पवित्र पुरुषोत्तम मास में भगवान जगदीश के प्रति अपनी आस्था जताई सचिव श्रीमती सुषमा सोनी ने मातृशक्तियों को बताया कि अधिक मास के स्वामी भगवान विष्णु है और सावन मास के स्वामी भगवान शिव है इनकी पूजा करने से हमारे परिवार में सुख और संपत्ति आती है और परिवार में खुशियाली आती है,

भगवान जगदीश की पूजा करने से हमें मोक्ष की प्राप्ति होती है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव सुषमा सोनी, कोषाध्यक्ष शारदा सोनी, युवा अध्यक्ष सपना सोनी, सभी महिला मंडल की मात्र शक्तियों को कहा हमारी समाज की जो भी बहने अपने घर से हस्त कौशल कार्य यह है कि इमिटेशन ज्वेलरी भगवान की पोशाक सिलाई कढ़ाई खाद्य सामग्री जैसे फनी होने को समाज के सामने लावे और इनके द्वारा बनाए गए सामग्री को खरीद कर इन को प्रोत्साहित करें ताकि हमारी महिलाएं अपनी कला को और निखार सके श्रीमती हीरामणि सोनी ने कहा पुरुषोत्तम मास में दान पुण्य का बहुत महत्व होता है अगर ऐसे में हम अपने जगदीश मंदिर के पुजारी को दान दे उनकी मदद भी हो जाए क्योंकि वह हमारे मंदिर के पुजारी उनका सहयोग करना हमारा फर्ज बनता है श्रीमती हीरामणि ने कहा कि हमने 1000 या 15 सौ रुपए महिने की बीसी भी चलाने का सोचा है ताकि इकट्ठा पैसा आपके काम आ सके जो जुड़ना चाहता है अपना नाम लिखा कर सम्मिलित हो सकता है