सिवनी मालवा बानापुरा रेलवे स्टेशन पर कायाकल्प शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया केंद्र सरकार ने भारत के रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ बनाई है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इनमें रविवार को 508 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यास किया।

25 हजार करोड़ रुपए से इन सभी 508 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। इसमें सिवनी मालवा नगर के बानापुरा रेलवे स्टेशन भी है। इसके लिए स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया अव्यवस्थाओं भरा रहा। अपनी उपेक्षा से नाराज जनप्रतिनिधि कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए। रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी भी जनप्रतिनिधियों को मनाते नजर आए। कुर्सी नहीं मिलने
से कई जनप्रतिनिधि अपमानित महसूस कर रहे थे।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विधायक प्रेमशंकर वर्मा को जब कमियों का अभास हुआ तो जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में हुई असुविधा के लिए माफी मांगी, स्टेशन पर ये सुविधाएं होगी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जिसमें वेटिंग हाल, फ्री वाई फाई, कियोस्क जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। इन सुविधाओं का होगा विस्तार स्टेशन पहुंच मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट एस्केलेटर, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधा दी जाएगी। इन सभी सुविधाओं के लिए मास्टर प्लान तैयार कर अलग-अलग चरण में इनका विस्तारह किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ जैसी योजनाएं भी बनाई जाएगी। बानापुरा रेलवे स्टेशन पर लाइव कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था भी देखने को मिली एवं जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को कुर्सी ना मिलने एवं बैठक व्यवस्था उचित ना होने को लेकर भी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में नाराजगी का माहौल देखने को मिला एवं उचित बैठने की व्यवस्था ना होने के कारण विवादों का सामना करना पड़ा, कार्यक्रम में शासकीय स्कूल के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं बानापुरा रेलवे स्टेशन पर लाइव कार्यक्रम को देखा गया