Rajasthan Indira Gandhi Smart Phone Yojana: राजस्थान में 10 अगस्त 2023 से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज किया जा रहा है. योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट दिया जाएगा. इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत भरतपुर जिले में कुल 16 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा. जिला मुख्यालय पर चार शिविर तो वहीं 12 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा.

जिला कलेक्टर लोकबंधु के अनुसार, 10 अगस्त से योजना के प्रथम चरण में जिले में लगभग 95 हजार लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे. प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी / विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई और पॉलिटेक्निक के साथ-साथ संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन इंटरनेट सहित दिया जाएगा.

10 अगस्त से शिविर लगाए जाएंगे

स्मार्ट फोन लाभार्थी महिला को शिविर में स्मार्ट फोन लेने के लिए अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना जरूरी होगा. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को अपने साथ आईडी कार्ड, एनरोलमेंट कार्ड और विधवा महिला को पीपीओ साथ लाना होगा. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिला मुख्यालय पर चार जगह शिविर लगाए जा रहे हैं. मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, एम. एस. जे. कॉलेज, आरडी गर्ल्स कॉलेज और जवाहर नगर स्थित अम्बेडकर भवन में 10 अगस्त से शिविर लगाए जाएंगे, जहां पात्र महिला या छात्राएं जाकर स्मार्ट फोन ले सकती हैं.