पर्यूषण पर्व के अंतर्गत भगवान महावीर का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया गया
सीवनी मालवा पर्यूषण पर्व के अंतर्गत भगवान महावीर का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया गया जिसमें भगवान महावीर की माता त्रिशला द्वारा 14 सपने देखे गए थे उन सपनों और विभिन्न आरती पूजा-पाट खोलना, घंटी बजाना, आदि कई धार्मिक कार्यों की आज बोली के माध्यम से भक्तों द्वारा लिए गए तथा भगवान के जन्म उपरांत पालने का नगर भ्रमण कर कर जुलूस निकल गया। जुलूस गांधी चौक लोखरतराई रोड होते हुए नर्मदा मंदिर पर श्वेतांबर जैन मंदिर में पहुंचा।
इस अवसर पर बाबू सेठ कलवानी ,अनिल कलवानी, चतुर्भुज पटनी, डॉ एमके जैन, अजीत जैन, नरेंद्र मोड़, नरेश चंद कलवानी, वर्तमान चौघड़िया, गोकुलचंद जैन, राजेंद्र जैन, अशोक चतर, प्रवीण जैन, विनोद जैन,नगर के प्रथम नागरिक रितेश जैन, गौतम चतर ,कांति मुणोत,महावीर जैन ,संजय मैहर, हर्ष चौरडिया, सचिन जैन, एवं समाज के सभी सदस्य गण एवं शहर के महानुभाव माताएं बहने बच्चे उपस्थित रहे।