मध्य्प्रदेश के सबसे गरीब जिले के अलिराजपुर के खंडवा-वड़ोदरा स्टेट हाईवे टोल बेरियर पर दी जा रही फर्जी रसीद
खंडवा-वड़ोदरा स्टेट हाईवे पर कुक्षी के भंवरिया व आलीराजपुर जिले के नानपुर टोल टैक्स पर फर्जी रसीद देने का मामला संज्ञान में आया है। इन टोल नाको पर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है। इससे बड़े घबने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जहां पर एक ही टोल टैक्स पर दो अलग अलग रसीद दी जाती है। एक रसीद की सरकारी रिकार्ड में राशि जाती है व दूसरी रसीद खुद मैनेजर व अधिकारियों के द्वारा बंदरबाट की जाती है।
बताया जा रहा है इसके चलते एक दिन में 40 से 50 हजार रुपये की इन टोल नाको से वसूली होती है। जिससे टोल नाके की अवधि तीन या पांच वर्ष में खत्म होना चाहिए वह 10 वर्ष तक नहीं हो पाती है। जबकि हर वर्ष टोल टैक्स पर मेंटेनेंस के नाम से भी करोड़ो रुपए आते हैं। लेकिन फिर भी सड़क पर जगह जगह गड्ढे बने हुए है, सड़क कीसाइड तक नहीं भरी जाती है, इससे आये दिन दुर्घटनाओं होती रहती है, वर्तमान में बारिश के चलते सड़क कई जगह से दब गई है, जगह-जगह झाड़ियों से वाहनों के आने जाने वाले वाहनों को दिखाई नहीं देते, कई किलोमीटर तक कोई भी संकेतक वाहन चालकों को नजर नहीं आते है। जिससे गुजरात या अन्य राज्यो से आने वाले वाहन चालक ग्रामीणों से पूछते हुए कुक्षी, धार व बड़वानी की ओर जाते हैं।
इतना टोल ले रहे नानपुर में
नानपुर टोल पर कार व जीप से 61 रुपए, हल्का व्यवसायिक वाहन 145, खाली व भरी बस से 301, खाली व भ्ज्ञरा ट्रक से 362 तथा खाली भरे माल वाहक वाहन से 722 रुपए लिए जा रहे हैं। महंगा टोल देने के बाद भी सड़क की हालत खराब है।
जिम्मेदारों ने नहीं सुनी बात
मामले में जब नानपुर टोल मैनेजर से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने पूरी बात सुने बगैर की फोन रख दिया। यानी साफ है जिम्मेदार ही मामले में जवाब देने से पल्ला झाड़ रहे हैं, इससे गड़बड़ी की आशंका है।