45 दिन बाद भी किसानों को मूंग का पैसा नहीं मिला

आम आदमी पार्टी सिवनी मालवा द्वारा किसानों एवं मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया एवं नारेबाजी की.

क्षेत्र में अनेको समस्याएं हैं जिसमें से मुख्य रूप से क्षेत्र के किसानों द्वारा एक से डेढ़ माह पहले मूंग की फसल बेची थी परंतु आज तक उनके खाते में राशि नहीं प्राप्त हुई जिससे किसान खासे से नाराज दिखे ग्राम बिसौनी कला में दो-तीन महीने से कई गरीबों को राशन नहीं मिला, किसानों को खेतों के लिए उसके हिस्से की 10 घंटे बिजली नहीं मिल रही है.

आम आदमी पार्टी ने मांग की थी कि डैम से पानी नदी में बहाने की वजह लहरों में छोड़ा जाए जिससे कि धान उत्पादक किसानों की लागत को कम किया जा सके परंतु शासन प्रशासन मनमानी करते हुए नदी में पानी बह रहा है, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौर ने बताया हमारी मांगे लंबे समय से हैं परंतु प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है इस बार हमने एसडीएम को पहले सूचित कर दिया था की सभी विषयों पर आपसे विस्तार से चर्चा करनी है एवं हमें सभी समस्याओं पर जवाब चाहिए जिनके संबंध में आपको पहले ज्ञापन दिए जा चुके हैं l

जिसमें मुख्य रुप से गौशाला का विषय , नहर में पानी छोड़ने का विषय था, परंतु एसडीएम उपस्थित नहीं रहे इससे ऐसा लगता है कि प्रशासन समस्या हल करने के बजाय जवाब देने से बचना चाह रहा है, यदि समय रहते समस्या हल नहीं होती हैं तो सिवनी मालवा एसडीएम कार्यालय के सामने बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौर, किसान विंग के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष विनोद रघुवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष भगवान जमीदार, जिला संयुक्त सचिव जगदीश लोबांसी, युवा जिला उपाध्यक्ष नीरज हनोतिया, सुखलाल
लोवंशी, सतीश भारती, योगेश विश्वकर्मा, क्षेत्रीय महिलाएं एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए