Chandrayaan 3 Landing: भारत का चंद्रयान 3 की इस वक्त पूरी दुनिया की सुर्खियों में है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज 23 जुलाई को भारतीय स्पेस एजेंसी यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) इतिहास रचने को तैयार है. चंद्रयान -3 का विक्रम लैंडर आज शाम करीब 18:04 बजे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर कदम रखेगा. इसरो ने कहा है कि मिशन तय समय पर होगा. यूपी के स्कूलों और मदरसों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. इस ऐतिहासिक मौके पर देशभर के स्कूली बच्चों खासकर विज्ञान के छात्रों को बड़ी बेकरारी के साथ चंद्रयान 3 की लैंडिंग का इंतजार है.
देशभर में उत्साह की लहर
देशभर के लाखों स्कूली बच्चे यानी छात्र-छात्राएं चंद्रयान-3 के उतरने की प्रक्रिया को जानने और समझने में भारी उत्साह दिखा रहे हैं. इन सभी को चंदा मामा से जुड़े इस बेहद खास मौके की तस्वीरों को देखना है. इसके लिए देशभर में अलग-अलग तैयारियां की गई हैं. यदि इस मिशन की सॉफ्ट लैंडिंग सफल रही तो भारत दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करने वाला पहला देश बन जाएगा.
यूपी में दिखा गजब नजारा
यूपी के बाराबंकी जिले के स्टूडेंट्स भी जोश से भरे हैं. यहां के एक कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने चंद्रयान डे सेलिब्रेट किया. बच्चों ने स्कूल में चंद्रयान की रंगोली बनाई. शिक्षकों की देखरेख में चंद्रयान को ले जाने वाले रॉकेट का मॉडल, स्पेस, लैंडर रोवर बनाया. इसके साथ ही चंद्रमा पर उतरने के बाद तक क्या कुछ होगा उसे अपनी कल्पना के नजरिए और क्षमता से साकार करके दिखाया है. शिक्षकों ने प्रोजेक्टर लगाकर एस्ट्रोनॉमी की वर्कशॉप कराई. और छात्रों को चांद की बारीकियों से रूबरू कराया.
लखनऊ में 7 लाख स्कूली बच्चे देखेंगे चांद की लैंडिंग
चंद्रयान-3 की लैंडिंग दिखाने के लिए सभी स्कूल तैयार हैं. लखनऊ के 7 लाख बच्चे चंदा मामा को लाइव देखेंगे. लखनऊ के 1619 प्राइमरी स्कूलों, आर्ट कस्तूरबा गांधी स्कूलों और यूपी बोर्ड और सीबीएसई के 250 के करीब स्कूल लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण दिखाएंगे. लखनऊ में कई जगह हवन हुआ है.