अकाव के पेड़ के पत्तो में त्रिशूल की आकृति श्रद्धालु चमत्कारी पेड़ भी मान रहे
सिवनी मालवा में देव स्थल भीलट देव में एक अकाव के पेड़ के पत्तो में त्रिशूल की आकृति नज़र आ रही है, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई, सावन माह में अकाव के पेड़के पत्तो में इस तरह से त्रिशूल की आकृति दिखाई देना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
अकाव के पेड़ को देखने के लिए अब ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुँच रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि अकाव के पेड़ के पत्तो में त्रिशूल सिर्फ इसी पेड़ के पत्तो में नज़र आ रहा है जिसे अब श्रद्धालु चमत्कारी पेड़ भी मान रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि सावन माह चल रहा है और अकाव का पुष्प भगवान भोले नाथ को प्रिय है, पत्तो में साफ़ साफ़ भगवान भोले नाथ के त्रिशूल की आकृति दिखाई दे रही है, ग्रामीणों ने अकाव के पेड़ के आसपास सफाई भी कर दी और अब ग्रामीण मंदिर बनाने की बात भी कह रहे हैं।