सिवनी मालवा में पटवारी संघ के द्वारा हड़ताल के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा मध्यप्रदेश के करीब 19 हजार पटवारी मंगलवार को 10 वे दिन भी हड़ताल पर हैं। वे 28 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। सिवनी मालवा में पटवारी संघ के द्वारा हड़ताल के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सभी पटवारियों द्वारा रक्तदान किया किया गया। पटवारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सोलंकी ने बताया की लम्बे समय से पटवारीयों के द्वारा वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगे की जा रही है परन्तु अब तक मांग पूरी नहीं हुई इसलिए पटवारियों को हड़ताल पर जाना पड़ा।
आज पटवारी संघ के द्वारा तहसील कार्यालय में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे 30 पटवारीयों ने रक्तदान किया। रक्तदान के लिए नर्मदापुरम जिले से ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वैन बुलाई गई है जो रक्त एकत्रित कर लेकर जायेगी। नर्मदापुरम जिले से आये डॉ रविकांत शर्मा ने रक्तदान शुरू करने से पहले कहा की सभी को रक्तदान करना चाहिए। इससे कई पीड़ित लोगों के मदद मिलती है। ऐसी बीमारियाँ जिसमे रक्त की आवश्यता होती है उन्हें ब्लड बैंक की मदद से ही रक्त दिया जाता है। रक्तदान महादान कहलाता है तथा इससे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है
पटवारियों के हड़ताल पर जाने से नामांतरण और जाति प्रमाण पत्र जैसे 7 महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो पा रहे हैं। पटवारियों के जिम्मे प्रमुख रूप से नामांतरण, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन के कार्य, फसल गिरदावरी, पीएम-सीएम पेमेंट और पुलिस के साथ घटना स्थल पर पंचनामा बनाना आदि कार्य है