Jabalpur News: कहते हैं कि बेटियां अपना भाग्य खुद लेकर आती हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी ही भाग्यशाली बेटी का जन्म हुआ जिसके आगमन पर पूरे मोहल्ले में जश्न मनाया गया. इतना ही नहीं बेटी को नोटों की सेज पर लिटाया गया और फूलों की वर्षा की गई. इस घटना को मध्य प्रदेश का जबलपुर शहर में लंबे समय तक याद किया जाएगा. हमारे समाज में अमूमन लोग बेटों के जन्म पर खुशी मनाते हैं, लेकिन जबलपुर में इसके उलट एक पार्षद ने अपने मोहल्ले में एक परिवार में बेटी के जन्म को इतना यादगार बना दिया कि लोगों के जुबान पर इसी के चर्चे हैं.
दरअसल, कुछ दिन पहले भूकम्प कालोनी में रहने वाले पाराशर परिवार में बेटी का जन्म हुआ था. पार्षद जितेन्द्र कटारे ने परिवारजनों से बात की और बेटी के जन्म को यादगार बनाने का सुझाव दिया. इसके बाद भूकम्प कालोनी निवासी ऋषभ पारासर की नन्ही परी के आगमन को यादगार बनाने की तैयारी शुरू की गई. ऋषभ और उसकी पत्नी अंचल पाराशर के परिवारजनों के साथ जीतू कटारे और समस्त लोगों ने बिटिया के आगमन पर भव्य स्वागत किया.
पाराशर परिवार की बेटी के घर आगमन से पहले पार्षद ने पूरे रास्ते में कालीन बिछाकर फूलों से सजाया. बच्ची और उसकी मां जैसे ही उस पर चले स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा की. ढोल नगाड़ों के साथ बिटिया की आरती और पूजन कराया गया. लक्ष्मी का स्वरूप बिटिया को लक्ष्मी यानी नोटों की सेज पर ही विराजित किया गया. पारासर परिवार के निवेदन पर पार्षद जीतू कटारे ने नवजात बिटिया का नामकरण भी किया. नवजात शिशु का नाम आनवी पाराशर रखा गया. बेटी का आतिशबाजी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इस आयोजन से पारासर परिवार सहित पूरी कालोनी में उत्साह का वातावरण बना रहा.लो गों ने पार्षद जितेंद्र कटारे के इस प्रयास की भी जमकर तारीफ की.