पिपरिया में रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च अपराधिक गतिविधियों पर रहेगी तीखी नजर

गुरुवार को पिपरिया मंगलवारा थाना एवं स्टेशन रोड थाना पुलिस क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स ने 1 मार्च निकालकर शहर की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया सीआईएफ जवान अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्देशन के बाद आगामी चुनाव को मध्य नजर रखते हुए विभिन्न अति संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का निरीक्षण किया जाता है इसी क्रम में आज नर्मदा पुरम के तहसील पिपरिया में भी फ्लैग मार्च निकालकर विभिन्न परिस्थितियों जैसे भूगोलिक, सामाजिक, धार्मिक राजनैतिक तथा क्षेत्र की जनसंख्या समुदाय दृष्टि से अतिसंवेदनशील इलाको की सूची तैयार की जायेगी ताकि भविष्य कोई घटना या सांप्रदायिक दंगो एवं निर्मित होने वाली परिस्थितियों पर नियंत्रण किया जा सके इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिविल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन में सामंजस्य बनाना है, जिससे आम जनमानस में प्रशासन एवं पुलिस पर विश्वास बना रहे।

जिस नाम रैपिड एक्शन फोर्स प्रसिद्ध है। बटालियन के सदस्यों द्वारा राजनैतिक संगठनों, समाजसेवी संगठनों व जवानों को भी जानकारी प्राप्त की एवं सभी क्षेत्रों का मानचित्र भी बनाया जायेगा जिसका उद्देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नियंत्रण के लिए नियत स्थल पर तत्काल पहुंचने की सुविधा हो