Ujjain Crime News: उज्जैन (Ujjain) के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जानकी नगर में रहने वाले मनोज ने अपने परिवार के साथ खुदकुशी कर ली. इस घटना में चार लोगों की जान चली गई. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि इस घटना से पूरे इलाके में लोग गमगीन है. दरअसल, उज्जैन के गढ़ कालिका इलाके में फूल-प्रसाद और खिलौने की दुकान लगाने वाले मनोज के घर पर जब उसका दोस्त गोलू पहुंचा तो मकान का दरवाजा किसी ने नहीं खोला. इस बात की जानकारी गोलू ने इलाके के लोगों को दी.
इसके बाद मकान का दरवाजा तोड़ा गया तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई. घर में मनोज और उसके परिवार के चार सदस्यों की लाश पड़ी हुई थी. इसके बाद इस बात की सूचना थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की. इसके बाद जांच के निर्देश दिए गए. एसपी ने बताया कि मनोज फूल और प्रसाद की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. प्रथम दृश्या यह मामला आत्महत्या का लग रह रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मनोज ने पहले परिवार के तीन सदस्यों को जहर दे दिया. इसके बाद खुद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि पूरे मामले की जांच एफएसएल टीम से भी कराई जा रही है.
दोनों का हो चुका है तलाक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले मनोज और उसकी पत्नी ममता जयसिंहपुर इलाके में रहते थे. वे पिछले तीन महीना से गढ़ कालिका इलाके में आकर रह रहे थे. यह भी जानकारी मिली है कि मनोज और ममता का पहले तलाक हो चुका है. इसके बाद दोनों ही लिव इन रिलेशन रह रहे थे. हालांकि करीबी लोग उन्हें पति-पत्नी भी बता रहे हैं. इस घटना में ममता के बेटी कनक और बेटे लक्की की भी मौत हो गई.