उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक पब में महंगे ब्रांड की शराब की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेची जा रही थी. आबकारी विभाग ने यहां छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन अब पब के लाइसेंस को सस्पेंड करने की कार्रवाई कर रहा है.
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह फर्जीवाड़ा नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के अंदर क्लिनक नाम के पब में चल रहा था. यहां काफी समय से इस तरह की शिकायतें आ रही थीं. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ शाम के समय छापेमारी की गई. इस दौरान पब के कर्मचारी महंगी ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब मिलाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए.
लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू
छापेमारी के दौरान स्टाफ के एक सदस्य को पब के किचन के ऊपरी डेक पर गुप्त रूप से काम करते हुए पाया गया. छापे के दौरान सामने आया कि ब्लैक डॉग और टीचर्स हाइलैंड की बोतलों में सस्ते स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड की शराब को भरा जा रहा है. डीईओ ने एजेंसी को बताया कि पब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. शराब लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.दो लोगों पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर के मूल निवासी मोहम्मद नवाज और रायबरेली के महेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मौके से 293 बोतल विदेशी शराब और 395 बीयर के डिब्बे जब्त किए गए हैं.
पहले सामने आ चुका है मारपीट का केस
ससे पहले 3 सितंबर को यूपी के नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल में बवाल हुआ था. यहां नशे में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. पूरा मामला गार्डन गैलेरिया के F बार का बताया गया था. यहां जमकर लात-घूंसे चले और शराब की बोतलें भी फेंकी गईं थी. जानकारी के अनुसार, नोएडा में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में विवाद होने की खबर है.मॉल में स्थित बार में पार्टी चल रही थी, उसी दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. यह झगड़ा इस कदर बढ़ा कि देखते ही देखते जमकर लात-घूंसे चलने लगे. इस घटना का वीडियो सामने आया था. वीडियो के साथ ही दावा किया जा रहा है कि विवाद शराब के नशे में हुआ था.