जोबट के हॉट बाज़ार में थाना प्रभारी जोबट द्वारा वितरित किए गये बहना कार्ड दिलाया बहनों को सुरक्षा का भरोसा
आज क़स्बा जोबट के हाट बाज़ार में सुबह से ही अलग नज़ारा देखने को मिला जब जोबट थाना प्रभारी आरती चराटे व उनकी टीम के द्वारा हॉट बाज़ार में आई हुई बहनों को बहना कार्ड वितरित किए गए और उनको सुरक्षा का आश्वासन दिया गया। ग़ौरतलब है कि जिला अलीराजपुर के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा दिनांक 27.09.23 को ज़िले से पुलिस दीदी अभियान प्रारंभ किया गया। सामुदायिक पुलिस सिंह की दृष्टि से इस अभियान को मील का पत्थर माना जा रहा है जो कि अलीराजपुर की बहनों के लिए तत्काल पुलिस सुविधा और पुलिस की पहुँच को आसान बनाकर उन के लिए सुरक्षा का वादा करता है बहना सुरक्षा कार्ड में ज़िले के पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर दिए गए हैं साथ ही QR कोड स्कैन करने पर ज़िले के समस्त थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों के भी नम्बर प्रदर्शित होते है।
इसके साथ ही पुलिस की महिला अधिकारी पुलिस दीदी के रूप में विभिन्न बालिका छात्रावासों में जाकर बालिकाओं की काउंसलिंग भी करते हैं साथ ही उन्हें उनके अधिकारों के विषय में भी अवगत कराती है।
सम्पूर्ण अलिराजपुर में बहनों की सुरक्षा तथा उन तक पुलिस की पहुँच आसान बनाने के लिए पुलिस का यह नवाचार अपनी ही तरह का अलग नवाचार है जिसके परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे।SDOP जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में जोबट अनुभाग में यह नवाचार गति पकड़ रहा है साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी हम आग्रह करते हैं के सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत कर बहनों की सुरक्षा की गारंटी ली जाए।