मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 905.46 करोड़ की लागत से निर्मित अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया

अलीराजपुर, 29 सितंबर 2023-माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्राम उमराली में अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। 905.46 करोड़ की लागत से निर्मित उक्त परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अलीराजपुर जिले के शेष बचे प्रत्येक ग्राम में नर्मदा जल पहुंचाया जाएगा। नर्मदा जल से खेतों में फसलें लहलहाएंगी। समृद्धि के द्वार खुलेंगे, जिससे पलायन रुकेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अलीराजपुर में कृषि महाविद्यालय बनाया जाएगा। अलीराजपुर बाईपास का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा 12वंी कक्षा में प्रथम आने एक बच्चे को स्कूटी प्रदान की जा रही थी लेकिन हमने फैसला किया है कि प्रत्येक विद्यालय के तीन बालक एवं तीन बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार के एक युवा को रोजगार से जोडा जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत बहनों को पक्के आवास की सौगात दी जाएगी, उन्होंने निर्देष दिए कि भाइयों के नाम पर जो गैस कनेक्शन है उसे लाडली बहनों के नाम पर कराया जाए, जिससे बहनों को 450 रूपये में गैस सिलेंडर मिल सके। उन्होंने कहा बच्चों की पढाई के लिए सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे है। सीएम राइज स्कूल में गरीब के बच्चों का सर्व सुविधायुक्त बेहतर पढाई का अवसर मिलेगा। उन्होंने बच्चों को बेहतर और उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रदान की जा रही योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा ऐसे गरीब परिवार जो एक किलोवाट बिजली का उपयोग करते हुए उनके बड़े हुए बिजली बिल प्रदेश सरकार भरेगी। उन्होंने कहा हम सरकार नहीं परिवार चला रही है, जिससे पूरे प्रदेश वासी इस परिवार के सदस्य है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री लाडली बहना के माध्यम से बहनों को मान सम्मान, आत्मनिर्भर और सषक्त बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा लाडली बहना योजना के तहत बहनों को अभी साढे 12 सौ रूपये प्रदान किये जा रहे है, जिसे बढाते हुए तीन हजार रूपये तक किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री श्री शिवराज सिंह चौहान  ने उपस्थित बहनों पर पुष्प वर्षा की, कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन, दीप प्रज्वलन करते हुए किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्पमाला से स्वागत करते हुए तीर कमान, पारंपरिक जैकेट भेंट की गई। इस अवसर म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैहान, विधायक प्रतिनिधि जोबट श्री विशाल रावत सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण जन, महिलाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम को सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक श्री नागर सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। श्री चौहान   ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु मांग रखी। कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्य जन जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्रवासी, गणमान्यजन आदि उपस्थित रहेंगें।

अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से बदलेगी जिले की तस्वीर और तकदीर परियोजना से 35 हजार हेक्टेयर सिंचाई के रकबे में होगी वृद्धि.

अलीराजपुर, 29 सितंबर 2023 – अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। इस परियोजना से जिले में सिंचाई का रकबा बढ रहा है। साथ ही किसानों की बारिश के पानी की आत्मनिर्भरता कम हो रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री श्री शिवराज सिंह चौहान  की अलीराजपुर जिले को एक महत्वाकांक्षी सोच वाली परियोजना की सौगात देते हुए इसका भूमिपूजन किया था। इस कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 13 अक्टूबर 2016 को लागत 833.95 करोड़ रूपये एवं पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 06.04.2022 को 905.46 करोड़ रूपये की नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा प्रदान की गई। अलीराजपुर माइक्रो उद्धवहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले के दूरस्थ ग्रामों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इस परियोजना से 35,000 हेक्टेयर सी.सी.ए. में सिंचाई का प्रावधान हैं। परियोजना के निर्माण हेतु मेसर्स लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, चेन्नई से रू.789.39 करोड़ का अनुबंध दिनांक 14 फरवरी 2017 को किया गया। नर्मदा नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम झंडाना के समीप हथनी नदी से 12.60 क्यूमेक्स के डिस्चार्ज को पम्प प्रेशर पाइप लाइन एवं तीन पम्प हाउस के माध्यम से अलीराजपुर जिले के 85 ग्रामों में सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिष्चित की गई है। परियोजना अंतर्गत कुल विद्युत खपत 35.49 मेगावाट है। अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले की अलीराजपुर तहसील के 63 ग्रामों की 27,951 हेक्टेयर, सोंडवा तहसील के 17 ग्रामों की 5,172 हेक्टेयर, जोबट तहसील के 3 ग्रामों की 924 हेक्टेयर एवं कट्ठीवाड़ा तहसील के 2 ग्रामों की 953 हेक्टेयर यथा कुल 35,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई करने का लक्ष्य रखा जाकर नर्मदा जल को उक्त खेतों तक पहुंचाया जा रहा है।