PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) पहुंचे, जहां उन्होंने 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी (Congress) के अलावा सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी. जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे.

राजस्थान में हुआ बहुत बड़ा पाप: PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जो कांग्रेस सरकार जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरुरी है. जो उदयपुर में हुआ, क्या उसकी आपने कल्पना भी की थी. जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जीया है, उस राजस्थान की धरती पर कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर एवं खौफ के टेलर का गला काट देते हैं. राजस्थान में बहुत बड़ा पाप हुआ.’

राजस्थान को बचाएंगे, भाजपा सरकार लाएंगे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है. हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे हो या अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे, ये राजस्थान में लॉजिस्टिक्स से जुड़े सेक्टर को नई शक्ति देने वाले हैं.’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ‘राजस्थान ने आह्वान कर दिया है. राजस्थान को बचाएंगे, भाजपा सरकार लाएंगे.’