राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

सिवनी मालवा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए तथा दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के पश्चात सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सिवनी मालवा में आयोजित की गई बैठक में एसडीएम अनिल कुमार जैन ने प्रतिनिधियों को बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की जाएगी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है राजनीतिक दलों को मतदाता सूची एवं सीडी प्रदान की जाएगी सभी राजनीतिक दल मतदान केंद्र बी एल ए की सूची कार्यालय में जमा करें राजनीतिक दलों को सभा स्थल हेलीपैड स्थल के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए स्ट्रांग रूम शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा में बनाया गया है सभी राजनीतिक दलों को आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है बैठक में तहसीलदार राकेश खजूरिया, नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी, सुशील खत्री, अजय मालवीय, अंतराम बामनिया एवं अन्य उपस्थित थे.