यूपी के प्रयागराज में वायुसेना आज शक्ति प्रदर्शन करेगी. आज 91वां स्थापना दिवस है. यहां 100 से अधिक विमान और हेलीकॉप्टर फ्लाई पास्ट में शामिल होने जा रहे हैं. बम्हरौली स्थित वायु कमान के मुख्यालय पर परेड, फ्लाई पास्ट और अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीआर चौधरी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हो रहे हैं.
आज सुबह 7:40 बजे से 9:50 बजे तक बम्हरौली में परेड और फ्लाई पास्ट किया गया. परेड में पहली बार महिला अग्निवीर भी शामिल हो रही हैं. इसके साथ ही 72 साल बाद वायुसेना को नया ध्वज भी मिला है.
लगभग दोपहर 2 बजे से संगम के आसमान में वायुसेना के विमान हैरतंगेज करतब दिखाएंगे. वायुसेना के इस एयर शो में पहली बार राफेल और तेजस लड़ाकू विमानों के साथ थलसेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर और नौसेना का 81 लड़ाकू विमान भी शामिल होगा. वहीं, राफेल को रक्षा कमान सौंपकर आज मिग 21 विदाई लेगा.