पीएम मोदी हांगझोऊ एशियन गेम्स में भाग लेने वाले एथलीटों से मुलाकात की और विजेताओं की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने भारत की मेडल टैली पर संतुष्टि जाहिर की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हांगझोऊ एशियाई खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात की. इसकी कुछ तस्वीरें पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “हमारे एशियाई खेलों के दल, उनके कोचों और सहयोगी स्टाफ के साथ बेहद खास मुलाकात की झलकियां. हर एथलीट की अटूट भावना, समर्पण और अनगिनत घंटों की कड़ी मेहनत प्रेरणादायक है.”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारे एथलीटों की उपलब्धियों ने न केवल भारत का गौरव बढ़ाया है, बल्कि लाखों लोगों को प्रेरित किया है. भारत को उन पर सदैव गर्व है. इससे पहले पीएम मोदी ने एथलीट्स से बातचीत की थी. इस दौरान वह नीरज चोपड़ा से बात करते आए नजर आए. पीएम ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि एक खेल राष्ट्र के रूप में भारत सही रास्ते पर है.