दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (2506) बिहार के बक्सर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में ट्रेन की 21 कोच पटरी से उतर गए. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि रेल हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं.

डीएम के मुताबिक फिलहाल मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. बक्सर जिला प्रशासन और पुलिस टीम के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बता दें कि यह हादसा डीडीयू-पटना रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.

वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. घटनास्थल पर 01.35 बजे एक रेक पहुंच गया है, जिससे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हादसा

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम दानापुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. जबकि बक्सर के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन बक्सर से आरा के लिए रवाना हुई थी, इस बीच यह घटना हुई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह घटना घटी है. जैसे ही यह ट्रेन यहां पहुंची थी, वैसे ही पटरी से उतर गई.