RAPIDX Train Special Safety Features: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर चलने वाली रैपिडेक्स (RAPIDX) ट्रेन में सफर का इंतजार खत्म होने को है. इस ट्रेन का लुक बुलेट ट्रेन की तरह है और इसमें सुविधाएं मेट्रो ट्रेन से भी बढ़कर हैं. सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी डोर, लोको पायलट से कम्युनिकेशन समेत अन्य अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस यह ट्रेन कई मामलों में बेहद खास है.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड के उद्घाटन से पहले बुधवार (18 अक्टूबर) को रैपिडएक्स ट्रेन का मीडिया प्रिव्यू आयोजित किया गया था. केंद्र और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश की सरकारों के संयुक्त उद्यम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा इस रैपिडेक्स ट्रेन को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर पर चलाया जाना है. इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का कॉरिडोर फिलहाल निर्माणाधीन है.

मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग से लेकर वाई फाई तक उपलब्ध

ये ट्रेनें ओवरहेड लगेज रैक, वाई-फाई और हर सीट पर एक मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग आउटलेट जैसी यात्री सुविधाओं के अलावा कई सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हर कोच में लगभग छह सीसीटीवी कैमरे हैं और इस कॉरिडोर पर यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता है.

इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी डोर खोलने वाली एक सिस्टम लगाई गई है. साथ ही ट्रेन ऑपरेटर से कम्युनिकेशन के लिए बटन दिए गए हैं. फायर सेफ्टी इक्विपमेंट भी मौजूद हैं.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी डोर के पास शीशे से ढकी गई एक कुंडी है. आपातकालीन स्थिति में शीशे को तोड़कर कुंडी को घुमाना है, जिसके बाद दरवाजा थोड़ा सा खुल जाएगा और उसके बाद हाथ से धक्का देकर इसे पूरा खोला जा सकता है.