गुजरात में नवरात्रि के दौरान कई लोगों में हार्ट अटैक की शिकायत देखी गई. नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में हार्ट अटैक से 36 लोगों की मौत दर्ज की गई है जबकि इससे संबंधित कुल 766 मामले सामने आए हैं. आंकड़ों की बात की जाए तो शाम 6 बजे से लेकर रात 2 बजे के बीच में हार्ट अटैक के ज्यादा मामले सामने आए हैं. इन सभी मरीजों को 108 एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में अलग-अलग शहरों में लोगों की मौत रिकॉर्ड की गई हैं. सिर्फ अहमदाबाद की में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि सौराष्ट्र में 16, दक्षिण गुजरात में 15 और उत्तर और मध्य गुजरात में 2 लोगों की मौत हो गई. इन आठ घंटों के अंदर गुजरात में हर दिन एवरेज 85 कॉल्स रिकॉर्ड की गई. सिर्फ अहमदाबाद में नवरात्रि के दौरान हर दिन 22 हार्ट अटैक से संबंधित कॉल्स की गई.
9 दिनों में प्रतिदिन अगर औसत कॉल्स की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग को 4 हजार 161 कॉल्स आई. इनमें कार्डियक समस्याओं के साथ वाहन दुर्घटना, चक्कर आना और गिरना भी शामिल है. 108 में काम करने वाले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेस में नवरात्रि के वक्त दिल के रोगों से संबंधित 766 मामला सामने आए हैं. यह सभी कॉल्स शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक के बीच में रिसीव किए गए.
अगर आंकड़ों की बात की जाए तो 15 अक्टूबर को 75 कॉल्स, 16 अक्टूबर को 92 कॉल्स, 17 अक्टूबर को 69 कॉल्स, 18 अक्टूबर को 109 कॉल्स, 20 और 19 अक्टूबर को 102 कॉल्स, 21 अक्टूबर को 70 कॉल्स, 22 अक्टूबर को 82 कॉल्स और 23 अक्टूबर को कुल 93 कॉल्स दर्ज की गईं. वहीं सिर्फ अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 201 मामले सामने आए. इन आंकड़ों की वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ी हुई हैं.