UP Diwali Gift Salary Increase: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की घोषणा के मुताबिक राज्य कर्मचारियों को 42 की जगह 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा. वहीं, अराजपत्रित कर्मचारियों को सात हजार तक बोनस दिया जायेगा.

सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. बोनस अधिकतम 7000 रुपये का होगा.

सरकारी कर्मचारियों को तोहफा

पात्र कर्मचारियों को धनतेरस या दीपावली से पहले बोनस का भुगतान किया जाएगा. वहीं, बढ़े डीए का भुगतान दिसंबर में आने वाली सैलरी में किया जाएगा. सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान जुलाई से होगा. जुलाई से अक्टूबर तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की धनराशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा होगी. वहीं, दिसंबर में मिलने वाली नवंबर की सैलरी में 4 प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान नकद किया जाएगा. पेंशनर्स को जुलाई से बढ़ी महंगाई राहत का भुगतान दिसंबर में मिलने वाली पेंशन में किया जाएगा.

कैसे मिलेगा बोनस?

राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने से 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक सैलरी में बढ़ोतरी होगी. महंगाई भत्ता बढ़ने से प्रदेश के 15 लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों और 8 लाख से अधिक पेंशनर्स को फायदा होगा. वहीं बोनस के रूप में प्रति कर्मी 6908 रुपये की धनराशि देय होगी. इस रकम का 75 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारियों के भविष्य निधि (जीपीएफ) खाते में जाएगा, जबकि 25 फीसद यानी 1727 रुपये का नकद भुगतान किया जाएगा. जो कर्मी जीपीएफ के सदस्य नहीं हैं उन्हें बोनस राष्ट्रीय बचत पत्र के रूप में दी जाएगी.