Food Price: देश में पहले टमाटर की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था तो वहीं अब प्याज की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. देश के कई इलाकों में प्याज की कीमत 80 रुपये के पार हो चुकी है. ऐसे में प्याज की कीमत के साथ ही खाने की थाली के दाम में भी इजाफा हो सकता है. प्याज की कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक होने के बीच एक घरेलू रेटिंग एजेंसी ने चेताया कि नवंबर में सामान्य थाली या भोजन की लागत बढ़ने की आशंका है.

प्याज की कीमत बढ़ी

अक्टूबर में प्याज की ऊंची कीमतों की वजह से भोजन की थाली के दाम नीचे नहीं आ पाए थे. अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े प्याज का दाम 34 रुपये से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. क्रिसिल ने कहा कि हालांकि, आलू और टमाटर की कीमतों में गिरावट से शाकाहारी थाली की कीमत घटकर 27.5 रुपये रह गई, जो कि साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में पांच प्रतिशत कम और सितंबर महीने की तुलना में एक प्रतिशत कम थी.

इनमें आई गिरावट

एजेंसी ने कहा कि आलू की कीमतों में 21 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि टमाटर की कीमतों में 38 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे कुल स्थिति में सुधार हुआ. एजेंसी ने कहा कि मांसाहारी थाली की कीमत भी सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 58.4 रुपये रह गई और सितंबर की तुलना में यह तीन प्रतिशत कम थी.