पानी पर नया शहर बसाने वाले नियोम प्रोजेक्ट की तैयारियों के बीच सऊदी अरब ने एक और घोषणा की है. सऊदी अरब एक और मेगासिटी बनाएगा. जिसमें लंदन जैसा भव्य वाटरफ्रंट होगा. नए शहर का नाम होगा मराफी. इसे जेद्दाह में बसाया जाएगा. यह शहर अपने आप में खास होगा. यहां 1.30 लाख लोग रह सकेंगे. 11 किलोमीटर लम्बी टनल होगी. इसे तैयार करने की जिम्मेदारी के रोशन ग्रुप की होगी.
इससे पहले सऊदी अरब ने नियोम प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. जिसके तहत एक शहर को विकसित करने की तैयारियां चल रही हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले शहर को द लाइन सिटी नाम दिया गया था. अब जानते हैं, कैसा होगा सऊदी अरब में जन्नत जैसा बनने वाला मराफी शहर.
रेगिस्तान में नहर और बगीचे
सऊदी अरब अब टूरिज्म इंडिस्ट्री का हब बनने की तैयारी में है. इसलिए ऐसे प्रोजेक्ट का ऐलान कर रहा है जो पर्यटकों की संख्या को बढ़ाए. नया शहर जेद्दा के रेगिस्तान में बनेगा. यह सऊदी अरब की दूसरी प्लांड फ्यूचिरिस्टिक सिटी होगी.
दावा किया जा रहा है कि यह ऐसा शहर होगा जो सैलानियों को आकर्षित करेगा. रेगिस्तान से 7 मील लम्बी नहर होकर गुजरेगी. इसकी चौड़ाई 100 मीटर होगी. शानदान गार्डन यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा.
बदल जाएगी रेगिस्तान के शहर की पहचान
अल-अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डेवलपर्स का कहना है कि इस मेगासिटी को बसाने के पीछे समुद्र जैसेमाहौल को यहां के ऐतिहासिक शहर से जोड़ना है. यह प्रोजेक्ट विश्वस्तर पर जेद्दा की पहचान को बदल देगा. दावा किया जा रहा है मराफी और नियोम प्रोजेक्ट सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने का काम करेंगे.
मराफी में बनेगी देश की पहली 11KM वाली कैनाल
यहां 11 किलोमीटर लम्बाई कैनाल बनेगी, जो इस देश की पहली ऐसी कैनाल होगी. शहर के बीचों-बीच पानी के जरिए मैरीन लाइफ को विकसित किया जाएगा.