महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मुंबई के एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है. आरोप है कि उन्होंने बिना इजाजत लोअर परेल ब्रिज का उद्धाटन कर दिया था. इस दौरान मौजूद उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना के तमाम नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

बीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा कि आदित्य ठाकरे ने ब्रिज का अवैध रूप से उद्घाटन किया था. घटना 16 नवंबर की है जब पूर्व सीएम के बेटे पार्टी नेताओं के साथ ब्रिज के उद्घाटन में पहुंचे थे. इसके एक दिन बाद 17 नवंबर को बीएमसी ने जानकारी मिलने के बाद मुंबई के एनएम जोशी पुलि स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत की. बीएमसी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया. रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक बीएमसी के अधिकारी पुलिस स्टेशन में ही मौजूद थे.

बीएमसी ने आदित्य ठाकरे पर लगाए आरोप

बीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा कि विधायक आदित्य ठाकरे और विधान परिषद विधायक सुनील शिंदे, सचिन अहिर, पूर्व महापौर किशोरीताई पेडणेकर, पूर्व महापौर स्नेहल आंबेकर सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों ने गैर कानूनी तरीके से महानगरपालिका आयुक्त बृहन्मुंबई की इजाजत के बिना अधूरे लोअर परेल ब्रिज का उद्घाटन किया. इसके लिए एसीक भवन के पास लगे बॅरिगेट हटाए गए. ब्रिज पर अतिक्रमन करके उसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया. FIR में लिखा गया है की ये ब्रिज खोलने से ट्रैफिक की आवाजाही शुरू हो गई लेकिन अधूरे काम की वजह से लोगों की जान को खतरा हो सकता है. इसलिए BMC की तरफ से FIR दर्ज करवाई गई है.

क्यों किया ब्रिज का उद्घाटन- आदित्य ठाकरे ने बताया

ब्रिज के उद्घाटन के संबंध में खुद आदित्य ठाकरे ने एक्स पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि वे बीएमसी के ब्रिज को खोलने का इंतजार कर रहे थे. वे इस इंतजार में थे कि बीएमसी खुद ही ब्रिज को आम लोगों को खोल देगी लेकिन लगभग 10 दिन बीत गए. ब्रिज तैयार है और इसके उद्घाटन के लिए किसी वीआईपी का इंतजार किया जा रहा है.