भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा. ये फाइनल रोमांचक होगा या एकतरफा होगा, इसका पता तो 19 को ही चलेगा लेकिन भारतीय टीम और इसके फैंस के लिए ये फाइनल एक बदले की तरह है. आखिर पूरे 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल में टकरा रहे हैं और भारत के पास पिछली हार का हिसाब बराबर करने का मौका है. लेकिन सिर्फ 20 साल पुरानी हार ही नहीं, बल्कि 23 हफ्ते पहले भी टीम इंडिया को एक शिकस्त मिली थी और उसका बदला भी यहीं पूरा किया जाएगा.

वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि लिमिटेड ओवर्स के किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक बार ही फाइनल में टकराए हैं. 23 मार्च 2003 को साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा खिताब जीता था और भारतीय फैंस को हमेशा के लिए एक गहरा जख्म दे दिया.

23 हफ्ते पुरानी हार का बदला भी बाकी

रविवार को जब अहमदाबाद में टीम इंडिया इस फाइनल के लिए उतरेगी तो फैंस के दिल में उस फाइनल के बदले की आग जरूर होगी. लेकिन सिर्फ वो फाइनल ही नहीं, बल्कि एक और फाइनल है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी और उसका हिसाब भी बराबर करने की जरूरत है. ये हार मिली थी 23 हफ्ते पहले इंग्लैंड में, जब लंदन के ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों से हरा दिया था.

जून 2023 में हुए इस फाइनल में तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस ही कर रहे थे. ऐसे में रोहित के लिए ये वाली हार ज्यादा चुभने वाली रही होगी और अब उसी ऑस्ट्रेलियाई टीम और उसी कप्तान के खिलाफ रविवार को वो सारे हिसाब बराबर करने उतरेंगे.