Weather Update Fog covered Delhi-NCR UP: भारत में नवंबर के महीने में सर्दी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। इसी के साथ उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में टेंपरेचर कम हो रहा है। जिसके चलते आने वाले दिनों में सर्दियों का अहसास होगा। आईएमडी ने कहा कि देश के निचले इलाकों को छोड़कर पूरे देश में मौसम शुष्क बना हुआ है। साथ ही एक दिन बाद ताजा पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है। जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आईएमडी के मुताबिक, सर्दी का अहसास ज्यादातर मध्यम और ऊंचे इलाकों तक ही सीमित रहेगा। जबकि, आने वाले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

धीरे-धीरे बढ़ेगा सर्दी का असर

इसके साथ ही दिल्ली के मौसम में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम टेंपरेचर 26 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री टेंपरेचर रहा था। इसी के साथ बुधवार को भी न्यूनतम टेंपरेचर 12 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है। पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, बीतों दिनों में दिल्ली के टेंपरेचर में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगेगा। इसके अलावा हिमाचल- जम्मू जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है, जिसके बाद ठंड और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, 22 से लेकर 25 नवंबर तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित कई राज्यों में टेंपरेचर में गिरावट देखने को मिलेगी।

हिमालय की पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने जानकारी दी कि आज यानी बुधवार 22 नवंबर को तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा ओडिशा के दक्षिणी तट, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभवाना है। 23 नवंबर को पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी संभव है।