Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर यानी रविवार को मतगणना होगी. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की राज्य इकाई ने बड़ा एलान किया है. एक ओर जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी बहुमत न मिलने की दशा में निर्दलियों और बागियों के दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं, तो वहीं बसपा का ताजा एलान उनके लिए राहत भरी खबर हो सकती है.
बसपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने एक बयान में कहा राज्य में पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और इस बार 6 से ज्यादा प्रत्याशी जीत कर आएंगे.
भगवान सिंह ने आरोप लगाया कि साल 2008 और साल 2018 के चुनाव के बाद कांग्रेस ने बसपा को धोखा दिया. हमारे विधायकों ने तोड़ा और खरीद लिया. उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने स्पष्ट किया है कि इस बार बिना शर्त किसी को समर्थन नहीं देंगे. अगर जीते हुए प्रत्याशियों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी तभी वह किसी दल को समर्थन करेंगी.
इस पार्टी की ओर इशारा!
भगवान सिंह ने कांग्रेस के अलावा किसी अन्य दल का नाम नहीं लिया लेकिन जिस तरह उन्होंने मौजूदा सत्ताधारी दल पर विधायक तोड़ने और खरीदने का आरोप लगाया उससे यह साफ संकेत है कि राज्य में बसपा, बीजेपी को भी समर्थन दे सकती है. दीगर है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा के 6 प्रत्याशी जीतकर सदन पहुंचे और मायावती ने यहां कांग्रेस को समर्थन दिया था लेकिन बाद में सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए.
नतीजों के एलान से पहले बसपा के इस दांव ने जहां कांग्रेस और बीजेपी को एक ओर राहत दी है, वहीं सशर्त समर्थन देने की बात ने दोनों दलों की टेंशन भी बढ़ा दी है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता, बसपा को किंगमेकर की भूमिका में लेकर आएगी या नहीं. क्योंकि साल 2023 के चुनाव के लिए आए एग्जिट पोल में बसपा का खाता न खुलने के आसार जताए हैं.