मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत गई. अब पार्टी का सबसे बड़ा काम मुख्यमंत्री का चुनाव करना है. फिर एक बार मुख्यमंत्री क्या शिवराज सिंह चौहान ही होंगे या किसी और को पार्टी भोपाल की गद्दी सौंपेगी. इसको लेकर दिल्ली से लेकर भोपाल तक हलचल तेज है लेकिन शिवराज थोड़े बेफिक्र दिख रहे हैं. शिवराज सिंह कल भोपाल में रिलैक्स मूड में दिखे और नए सीएम को लेकर काउंटडाउन के बीच उन्होंने परिवार के साथ एक होटल में डिनर किया.
दरअसल मध्यप्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी में इस को लेकर विचार मंथन का दौर जारी है. दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से पार्टी नेता प्रह्लाद पटेल की मुलाकात हुई है. पटेल नरसिंहपुर सीट से नवनिर्वाचित विधायक और केंद्रीय मंत्री हैं.
कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली में
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के भी दिल्ली पहुंचने की खबर है. मीडिया में कहा गया है कि विजयवर्गीय ने भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली में हैं.
विधायक दल की होगी बैठक
मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है. ये पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश के विधायक दल की बैठक करेंगे और उसके बाद विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान होगा. इसी बैठक के बाद तय हो जाएगा कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होने जा रहा?