दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डॉ भीम राव अम्बेडकर को पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन मूलभूत सुविधाओं और अधिकारियों की पहले सिर्फ अरविंद केजरीवाल गारंटी देते थे आज दूसरे दलों ने भी उन एजेंडों को चुरा लिया है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कोई शिक्षा की बात नहीं करता. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि आज मैं समझता हूं कि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया महापुरुष के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देती हैं.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब बहुत गरीब दलित परिवार में पैदा हुए थे. छुआछूत बहुत ज्यादा थी उन दिनों. उनको क्लास में नहीं घुसने नहीं दिया जाता था. क्लास के बाहर वो टीचर से सुनकर पढ़ते थे. 1913 में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने चले गए. आज भी इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना नामुमकिन सा है. आप सोच सकते हैं कि कितने इंटेलिजेंट होंगे वो कि 1913 में उन्हें एडमिशन मिला.
नकल करने वाले शिक्षा की बात क्यों नहीं करते- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि वो पढ़ाई को इतना ज्यादा तवज्जो देते थे उनका एक PHD से मन नहीं भरा तो उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया. हमारे देश का दुर्भाग्य है कि वो समय से पहले चले गए. अगर 10 साल रह जाते तो सारे स्कूल ठीक कर देते. 75 साल हो गए लेकिन सभी दलों को सरकार ने स्कूलों का बेड़ा गर्क कर दिया. इन सभी दलों ने हमारा सारा एजेंडा चोरी कर लिया. पहले केजरीवाल की गारंटी होती थी और अब ये वाले और वो वाले भी गारंटी की बात करते थे लेकिन आज भी कोई शिक्षा की बात नहीं कर रहा है. दोनों में से कोई पार्टी सरकारी स्कूल ठीक करने की बात नहीं करती.